Gaon Ki Beti Yojana 2025, 60% अंक वाले छात्राओं को मिलेंगे 5000 रूपये, जल्दी करे आवेदन

Published On: June 16, 2025
Follow Us
Gaon Ki Beti Yojana 2025

Gaon Ki Beti Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना निकल गई। जिसमें मध्य प्रदेश की रहने वाली लड़की जो गांव में रहकर गाँव की सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं पास की और उसमें 60% प्राप्त किया उसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उस छात्र को सालाना 5000 छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई । इस योजना का उद्देश्य राज्य की हर बेटी पढे और पढ़ाई के प्रति लगन और पढ़ाई से अपनो कानाम रोशन करे यह मुख्य उद्देश्य हैं।

Gaon Ki Beti Yojana 2025

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लड़कियों को मिलेगा जो मध्य प्रदेश में रहकर किसी गांव के सरकारी स्कूल में 60% अंक प्राप्त 12वीं कक्षा में कीय है । और वह कॉलेज में एडमिशन ले चुके हैं ।तो इस योजना के तहत उसे लड़की को हर महीने ₹500 की राशि दी जाएगी जो साल का 5000 के रूप में आर्थिक मदद की जाएगी।

Gaon Ki Beti Yojana 2025

” गांव की बेटी योजना ” 2025 का लाभ मध्यप्रदेश की रहने वाली गांव की लड़कियों को ही मिलेगा जो गांव में रहकर गांव की सरकारी स्कूल में 12वीं में 60 % अक प्राप्त किए हैं। उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सालाना 5000 की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है । जिससे छात्रा की आगे की पढ़ाई में कोई रोक-टोक ना आए और वह अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई को खराब ना करें। और बेटी पढ़ाओ -बेटी बढ़ाओ का वाक्य भी साकार हो।

जो लड़की मध्य प्रदेश की गांव में सरकारी स्कूल में अच्छे अंक से पास होती है । तो सरकार द्वारा हर महीने ₹500 देगी तो साल भर मैं 5000 के रूप में छात्रवृत्ति दी जाएगी । इससे वह अपने लगन से पढ़ाई कर सकेगी।

आपको बता दें कि किस गांव की बेटी योजना 2025 में आवेदन करें तो आपको वेबसाइड https://scholarshipportal.mp.nic.in के माध्यम से गांव की बेटी योजना 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। और आप न्यू एप्लीकेशन चूस करेंगे और उसमें आपको आईडी पता अन्य मांगी गई फॉर्मेलिटी का वेरी कोई होगा।

वेरीफाई होने के बाद आपको अपने 12 वी रोल नंबर तथा मूल निवास जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र कॉलेज कोड ,मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो तथा अन्य जानकारी को डालना होगा। इसके बाद आईडी वेरीफाई होने के बाद आपको अपना आवेदन को एक बार फिर से देख ले वह सबमिट करने के बाद कॉलेज से उनकी स्वीकृत ले ले उसके बाद आवेदक को पूरा माना जाएगा।

छात्रवृत्ति आवेदन के समय जो अकाउंट नंबर दिए हैं । उसके माध्यम से आपके अकाउंट में हर महीने ₹500 खाते में जमा होंगे तो 1 साल के 5000 होंगे ।

आपको यह भी बता दे कि पहले अपने आवेदन कर दिया है। तो आपको अपनी वर्तमान समय का स्टेटस देखना चाहते हैं। तो आप इस वेबसाइट पर जाकर “EXisting”एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे । और आप अपनी आईडी तथा जन्म तारीख को डालकर आप स्टेटस देख सकते हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गई है कि हमारे गांव की बेटी की पढ़ाई हरगिज रुकनी नहीं चाहिए तथा वह अपने गांव तथा शहर का नाम रोशन करे और जो गाँव कि बेटी योजना की पात्रता रखती है तो वह आवेदन जरुर करें और इसका लाभ भी उठाएं।

Ramesh Kumar

नमस्ते! मैं रमेश कुमार , Newekbike.com का मुख्य लेखक हूं। पिछले कई सालों से मैं जॉब और योजना की खबरों पर रिसर्च कर रहा हूं और उन्हीं जानकारियों को आसान हिंदी में आप तक पहुंचाने की कोशिश करता हूं। मेरा लक्ष्य है, आपको जॉब और योजना से जुड़ी हर जरूरी जानकारी समय पर और भरोसेमंद तरीके से देना, ताकि आप जागरूक निर्णय ले सकें। Newekbike.com पर हर कंटेंट आपकी सुविधा और समझ को ध्यान में रखकर लिखा जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment