Rajasthan PTET Answer Key 2025: पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, यहाँ से देखें

Published On: June 19, 2025
Follow Us
Rajasthan PTET Answer Key 2025

Rajasthan PTET Answer Key 2025: राजस्थान में PTET (Pre Teacher Education Test) परीक्षा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित की गयी। जिसके लिए PTET परीक्षा 2025 में लगभग 2 लाख 73 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया । परीक्षा का आयोजन लगभग 736 केन्द्रो पर 41 जिलों में हुआ। इस परीक्षा का आयोजन VMOU द्वारा 15 जून 2025 रविवार को संपूर्ण राजस्थान में सफलतापूर्वक आयोजित करवाया गया। और आप सभी अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी का इंतजार है।

Rajasthan PTET Answer Key 2025

आपको बता दे की वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://ptetvmoukota2025.in पर उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जिसे आप डाउनलोड करके देख सकते हैं। वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा पीटीईटी( प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट) का आयोजन15 जुन 2025 को कराया गया । उसकी आंसर की आज यानी 19 जून को अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है । जिसे आप दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर 2 वर्षीय B.Ed. और एकीकृत BA.Ed/B.Sc.B.Ed. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित के लिए किया गया ।इस में भी लाखो अभ्यर्थियों ने भाग लिया । अब उन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ VMOU द्वारा उत्तर कुंजी जारी कर दी गई ।

Rajasthan PTET Answer Key 2025 PDF Download Kaise Kare?

वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा 15 जून 2025 को प्री एजुकेशन टेस्ट का आयोजन किया गया और उसके बाद 19 जून को उत्तर कुजी जारी कर दी गई। तै आप कुछ इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप वीएमओयू की ऑफिशीयल वेबसाइट https://ptetvmoukota2025.in पर जाकर क्लिक करेंगे
  2. वहां पर B.A. B.Ed /B.SC.B.ED B.Ed (4 वर्षीय) या B.Ed 2 वर्षीय लिंक पर क्लिक करेंगे।
  3. उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें PTET 2025 उत्तर कुंजी पर क्लिक करेंगे।
  4. उसके बाद आपके सामने उत्तर कुंजी के रूप में PDF फाइल खुलेगी।
  5. उसको आप प्रश्न पत्र सेट के अनुसार उत्तर पूंजी को डाउनलोड करके मिल सकते हैं।
Rajasthan PTET Answer Key 2025 PDF (2 Year)Click Here
Rajasthan PTET Answer Key 2025 PDF (4 Year)Click Here
Official WebsiteClick Here

Ramesh Kumar

नमस्ते! मैं रमेश कुमार , Newekbike.com का मुख्य लेखक हूं। पिछले कई सालों से मैं जॉब और योजना की खबरों पर रिसर्च कर रहा हूं और उन्हीं जानकारियों को आसान हिंदी में आप तक पहुंचाने की कोशिश करता हूं। मेरा लक्ष्य है, आपको जॉब और योजना से जुड़ी हर जरूरी जानकारी समय पर और भरोसेमंद तरीके से देना, ताकि आप जागरूक निर्णय ले सकें। Newekbike.com पर हर कंटेंट आपकी सुविधा और समझ को ध्यान में रखकर लिखा जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment