Special BSTC Admission 2025: नर्वास आर्किटेक्चर काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) एसोसिएट नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन पुनर्वास आर्किटेक्चर ( NBER) अकादमी ने सत्र 2025- 26 के लिए स्पेशल बीएसटीसी कोर्स डिप्लोमा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इसमें मुख्य बात यह है कि इसमें प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जाता है। इसमें मेरिट के आधार पर कॉलेज मिलती है। तथा काउंसलिंग होती है

जिसमे विद्यार्थियों को 12वीं अंकों के माध्यम से जो कॉलेज मिलती है। उसमें 2 वर्ष से स्पेशल बीएसटीसी का डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसके लिए अब सत्र 2025-26 के विशेष बीएसटीसी कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं । आपको बता दें कि इसके आवेदन 12 जून से लेकर 12 जुलाई 2025 तक होंगे । जो अभ्यर्थी अपना सपना विशेष शिक्षक बनने में देख रहे हैं। वह अभ्यर्थी समय रहते अपना आवेदन कर ले ।
इसमें अलग-अलग कोर्स होते हैं । मुख्य रूप से HI, VI (ID) MR आदि । जिस कोर्स में आपकी इच्छा है उसे कोर्स में आप आवेदन कर सकते हैं। सभी कोर्स 2 वर्ष में संपन्न होंगे। जिसके फर्स्ट ईयर में सेकंड ईयर के अलग-अलग एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। उसके बाद ही आपको सर्टिफिकेट डिप्लोमा दिया जाएगा।
Special DElEd Admission 2025 महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) प्रारंभ तिथि:- 12 जून 2025
- रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) अंतिम तिथि:- 12 जुलाई 2025
- मेरिट और काउंसलिंग परिणाम लाइव (प्रथम राउंड परिणाम):- 14 जुलाई 2025
- संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (प्रथम राउंड परिणाम):- 14 जुलाई 2025
- संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (प्रथम राउंड परिणाम):- 20 जुलाई 2025
- काउंसलिंग परिणाम (पहला राउंड- दूसरा चरण):- 22 जुलाई 2025
- संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (पहला राउंड- दूसरा चरण):- 22 जुलाई 2025
- संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (पहला राउंड- दूसरा चरण):- 24 जुलाई 2025
- दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरने का समय (रिक्त सीटों पर):- 25 जुलाई 2025
- दूसरे राउंड के अंतिम समय के लिए विकल्प भरना:- 27 जुलाई 2025
- संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (दूसरा राउंड):- 28 जुलाई 2025
- संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (दूसरा राउंड):- 30 जुलाई 2025
- ओपन राउंड काउंसलिंग प्रारंभ समय (रिक्त सीटों पर);- 23 जुलाई 2025
- ओपन राउंड काउंसलिंग समाप्ति समय:- 9 अगस्त 2025
- कक्षाओं का प्रारंभ:- 21 जुलाई 2025
स्पेशल BSTC के लिए योग्यता
विशेष शिक्षा (D.Ed.Spl.Ed.) स्पेशल बीएसटीसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उन सभी अभ्यर्थियों के पास मुख्य रूप से यह योग्यता होना जरूरी है। सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की होना अनिवार्य है । और आपको 12वीं में 50% अंक होना ही जरूरी है। (VI)( ID) , इसके अलावा अन्य सभी कौशलों में भी 12वीं पास होना अनिवार्य और 50% होना भी अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट आकार फोटो
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मुल निवास
- विकलांगता प्रमाण
चयन प्रक्रिया
विद्यार्थी से शिक्षक बनना चाहते हैं तो उन विद्यार्थीयो के लिए सबसे पहले स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है तो उसके लिए सबसे पहले आवेदन करेंगे और अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं के अंक के आधार पर मेरिट तैयार कि जाएगी ओर उनके आधार पर कॉलेज मे चयन किया जाएगा। जिसमे सभी विद्यार्थियों का 2025-26 के लिए प्रवेश मिलेगा।
आवेदन कैसै करे?
- स्पेशल BSTC में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nber-rehabcouncil.gov.in/ की लिंक ओपन करनी है ।
- उसके बाद स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
- जिसमें 12 जून 2025 के आवेदन विवरण पर क्लिक करें बाद आप अपने संस्थान और पसंदीदा कोर्स को चूज करें।
- इस कोर्स में मांगे गए दस्तावेज तथा अन्य फॉर्मेलिटी को भारी
- उसके बाद आप राशि भुगतान करे होगी जो इस में अंकित की गई है।
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आप उसका प्रिंट निकलवाइये।
Apply Online | Click Here |
Notification Download | Click Here |
Official Website | Click Here |